ग़ज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया अफसोस

ग़ज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया अफसोस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़ज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुए हमले पर एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है.

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके हैंडल से इस सिलसिले में एक बयान जारी किया गया जिसमें ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर एक बार फिर से अफ़सोस जताया गया है.

उन्होंने कहा, “फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात हुई. ग़ज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुए हमले में मारे गए आम लोगों की मौत को लेकर मैंने अपना अफ़सोस जाहिर किया है. हम फलस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. हमने उस क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जताई है. इसराइल-फलस्तीन मुद्दे पर मैंने पुरानी सैद्धांतिक प्रतिबद्धता को दोहराया है.”

ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में नागरिकों के मारे जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को पहली प्रतिक्रिया आई थी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ग़ज़ा में अल अहली अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की दुखद मौत पर गहरा सदमा लगा है. पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की हम प्रार्थना करते हैं.”

उन्होंने लिखा, “मौजूदा संघर्ष में नागरिकों के हताहत होने की घटना बहुत गंभीर और लगातार चिंता की बात है. जो इस घटना में शामिल हैं उनपर ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए.”

National