गरियाबंद। जिले के डी ए वी देहरगुड़ा स्कूल में छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि (Navratri 2023) के शुभ अवसर पर नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ देवी नवदुर्गा की मूर्ति की पूजा-अर्चना और माता के जयकारे के साथ हुआ। माता के नौ रूपों को स्कूली बच्चियों के समूह के द्वारा प्रदर्शित किया। इस दौरान बच्चे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, मां सीता, हनुमान जी स्वरूप में नजर आए। इसके आलावा विद्यालय में नृत्य-गायन और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। राम-रावण के बीच हुए युद्ध को बच्चों ने ड्रामा व झांकी के रूप में प्रदर्शित किया। जिसने सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही विद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो द्वारा बनाए गए डांडिया, पूजा थाली विभिन्न प्रकार के कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया।
कक्षा केजी-1 से दूसरी के छात्रों ने फैंसी ड्रेस, तीसरी से पांचवी के छात्रों ने डांडिया बनाओ प्रतियोगिता और कक्षा छटवीं से 12 वीं के विद्यार्थियों ने गरबा नृत्य एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस सफल आयोजन से छात्र और छात्राओं को नवरात्रि के महत्व और अच्छाई की बुराई पर जीत के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रभारी शिक्षक वेणुका साहू, उमेश साहू, उत्तम साहू, अमित साहू, दुर्गा साहू, अजय नागेश, रमेश यदु, राकेश साहू, लीना पटेल, ज्योति साहू, ज्योति कश्यप, दीपक महाखुद, संदीप साहू, लवकुश साहू, शैलेश यादव ने अपना विशेष योगदान दिया।