ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 62 रन की रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 62 रन की रोमांचक जीत

विश्व कप क्रिकेट में बंगलुरु में खेले गए एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर आउट हो गई.

ऐडम जैम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा पैट कमिंस और मार्कस स्टॉयनिस को दो-दो विकेट मिले.

पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक़ ने 70 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अब्दुल्लाह शफीफ ने 64 रन का योगदान दिया.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरूआत

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की. डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतक जमाए. वॉर्नर ने 163 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 14 चौके और नौ छक्के शामिल थे. वहीं मार्श ने 121 रन की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को टिककर खेलने का मौका नहीं दिया. वॉर्नर और मार्श के अलावा केवल दो ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू सके. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए.

शाहीन की धारदार गेंदबाज़ी

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं रउफ ने आठ ओवर में 83 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. उसामा मीर को एक विकेट मिला.

वॉर्नर की 163 रन की शानदार पारी को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं पाकिस्तान पांचवे स्थान पर है. दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं और दो-दो मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं.

Uncategorized