अधिकारियों की शिकायत: केंद्रीय मंत्री पहुंचे निर्वाचन कार्यालय, बोले, अधिकारी निष्पक्ष काम नहीं कर रहे, CM का पलटवार, ED-IT से डराना काम नहीं आया क्या

अधिकारियों की शिकायत: केंद्रीय मंत्री पहुंचे निर्वाचन कार्यालय, बोले, अधिकारी निष्पक्ष काम नहीं कर रहे, CM का पलटवार, ED-IT से डराना काम नहीं आया क्या

रायपुर 28 अक्टूबर 2023। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त करीब आ रहा है। शिकवा-शिकायतों का दौर भी तेज होता जा रहा है। चुनाव आयोग के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया निर्वाचन आयोग पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी के नेताओं की हत्या की जा रही है। बस्तर के कई इलाकों में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। बीजेपी अब तक 58 शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऑफिसर निष्पक्ष होकर चुनाव में काम करे। हमे चुनाव आयोग पर विश्वाश है, जल्द निराकरण करेंगे।

इधर मनसुख मंडविया के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईडी आईटी का भी डर नहीं रहा अधिकारियों पर..? इतना डराये अधिकारियों को, फिर भी उनको लग रहा है अधिकारी उनके पक्ष में काम करें। चुनाव यहां निष्पक्ष हो रहा है, मतलब भाजपा हार मान चुकी हैं, अब कोशिश यह है कि अधिकारियों को डराओ धमकाओ ताकि बात बन जाए।। जितने वोट कटवा लोग हैं उनको खड़ा कर रहे हैं।

भाजपा का घोषणा पत्र जल्द

बीजेपी के घोषणा पत्र पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जल्दी ही आएगा, और अच्छा आएगा। छत्तीसगढ़ की जनता को अच्छा लगे उनकी भावनाओं को पूर्ण करे वैसा बीजेपी का घोषणा पत्र आएगा।

Chhattisgarh