धीवर समाज आरंग नगर का वार्षिक बैठक व होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

आरंग । आरंग के स्थानीय श्री बागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में धीवर समाज आरंग नगर का वार्षिक बैठक व होली मिलन समारोह रखा गया था , बैठक का शुभारंभ आराध्य देव प्रभु श्री रामचन्द्र जी के तैल चित्र व श्री बागेश्वरनाथ जी के पूजन अर्चन से हुआ । तत्पश्चात वार्षिक आय- व्यय का विवरण देते हुए सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। धीवर समाज के नगर अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री जी द्वारा सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए , शिक्षा ,संस्कार ,संस्कृति व एकता व अनुसाशन पर जोर देते हुए अपने ऊपर आत्मसात करने की बात कही, वही दिलीप जलक्षत्री ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव भूषण लाल जलक्षत्री जी द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परगना अध्यक्ष रामानंद जलक्षत्री, भीम जलक्षत्री, बृजलाल जलक्षत्री, भरत जलक्षत्री, बलदाऊ जलक्षत्री,रमन जलक्षत्री, पार्षद शंकर जलक्षत्री, चोवाराम जलक्षत्री , सदाराम जलक्षत्री ,रूपेश जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री, फेरु जलक्षत्री, अमित जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री, चमन जलक्षत्री, मानु जलक्षत्री, जीतू जलक्षत्री, राकेश जलक्षत्री , प्रीतम जलक्षत्री, गणेश किशोर, सूरज, हेमंत, चोमन, कृष्ण कुमार, हरिशंकर व धीवर समाज के कुटुंबजन उपस्थित रहे।

Uncategorized