भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर हैं। रविवार को नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। रायपुर के अम्लीडीह इलाके में खास इंतजाम किए गए थे। जेपी नड्डा के साथ बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी भी मौजूद थे। और इन सभी नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मां की बात कार्यक्रम सुना।
इस कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा स्थानीय नेताओं से भी उनका हाल-चाल पूछते रहे। कार्यकर्ताओं में यह संदेश देने की भी कोशिश की गई की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के इस गहमा गहमी भरे माहौल में उनके बीच मौजूद हैं। जेपी नड्डा आज रगढ़ में एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे।
जेपी नड्डा ने इससे शनिवार की रात रायपुर के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायपुर जिला ग्रामीण विधानसभा समन्वय समिति संचालन समिति और प्रवासी प्रभारी की एक खास बैठक ली थी। इस चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करके भाजपा की जमीन मजबूत करने के निर्देश जेपी नड्डा ने दिए हैं।
7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर भी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं से रिव्यू लिया, उन्हें जल्द से जल्द जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वहां सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।
जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान प्रदेश के नेताओं ने बताया कि जल्द ही घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा, आने वाले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं भी होनी है इसे लेकर भी जेपी नड्डा ने भीड़ जुटाने और कार्यक्रम
को कामयाब करने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर में जब मन की बात कार्यक्रम सुनने जेपी नड्डा पहुंचे थे तो स्थानीय नेता ही उनके साथ थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोरमी के बूथ क्रमांक 97 में मन की बात का कार्यक्रम सुना, आसपास के क्षेत्रीय भाजपा नेताओं को भी यहां बुलाया गया था।