रायपुर। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार के पांच सालों की उपलब्धियां गिनाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच सालों में किसानों, मजदूर, गरीब, बेरोजगार हर वर्ग का ध्यान रखा है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा. पी चिंदबरम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकाल में कृषि व्यवस्था काफी लचर हो गई थी. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह और राधिका खेड़ा समेत अन्य मौजूद रहे.
पी चिंदबरम ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में कृषि व्यवस्था काफी लचर हो गई थी. 2018 के आते आते छत्तीसगढ़ आर्थिक परिस्थिति में सबसे कमजोर हो चुका था. Cag की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा कार्यकाल में 20% स्कूल में लाइट नहीं थी, स्कूलों में टॉयलेट की व्यवस्था भी नहीं थी, छत्तीसगढ़ आज गर्व कर रहा है, छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है. कांग्रेस की सरकार में किसानों की स्थिति सुधरी. हमने किसानों को धान की कीमत जितना कहा था उतना दिया. भाजपा की पूर्वर्ती सरकार में किसानों की हालत ठीक नहीं थी. भाजपा की सरकार में एससी-एसटी वर्ग की हालत ठीक नहीं थी. कांग्रेस की सरकार में उनकी स्थिति ठीक हुई. कांग्रेस की सरकार में किसानों की स्थिति ठीक हुई है. चावल पहले की तुलना में ज्यादा मिल रहा है. राज्य के जीडीपी में कृषि की भूमिका सबसे ज्यादा है. हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे रही है. प्रदेश सरकार कई वेलफेयर स्कीम चला रही है.