छत्तीसगढ़ के युवा मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने कांग्रेस की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन रायपुर के तेलीबांधा तालाब से शुरु होकर घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान पर खत्म हुआ. इस दौरान भारी संख्या में युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लिया. Chhattisgarh Election 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 नवंबर
को पहले चरण का चुनाव हो रहा है. 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव है. विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार वोट देने वाले युवाओं की संख्या करीब 18 लाख है. इन फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने कांग्रेस की ओर से रायपुर फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें 18 से 25 साल के युवा मतदाता भारी संख्या में शामिल हुए. कांग्रेस खेल विभाग के पदाधिकारी, महापौर और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मैराथन में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मिलेगा मौका: कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मैराथन से जुड़ी जानकारी साझा की है. मैराथन में प्रथम आने वाले 100 विजेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. इस मैराथन का आयोजन कांग्रेस द्वारा फर्स्ट टाइम वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया. मैराथन में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया गया था.
प्रदेश सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, इस मैराथन में प्रथम 100 विजेताओं से सीएम भूपेश बघेल विशेष मुलाकात करेंगे. इस मैराथन दौड़ में 18 साल से 25 साल तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया.”
मैराथन में पहुंचे युवा बेहद उत्साहित हैं, उनके जोश और उमंग से यह तो तय है कि हमारी सरकार ने युवाओं का दिल जीता है, प्रदेश का युवा वर्ग कांग्रेस के साथ खड़ा है।
युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व है, लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी देने हमारे युवा बेहद उत्साहित हैं।
ये थिरकते कदम बता रहे हैं कि प्रदेश का युवा कांग्रेस के साथ खड़ा है, और इस बार 75 पार की लड़ाई में हमारे साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा।