विशेष वायुयान से प्रर्वतन निदेशालय के अधिकारी बड़े – बड़े संदूक के साथ छत्तीसगढ़ में क्या जांच करने आए हैं, यदि सचमुच जांच करने ही आए हैं, तो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के संरक्षण की क्या जरूरत ? दिल्ली से सीआरपीएफ को लाने की क्या जरूरत छत्तीसगढ़ में पहले से सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात हैं।ईडी की यह कार्रवाई सामान्य विधि सम्मत नही लग रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सार्वजनिक तौर चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का आग्रह कर रहे हैं। सरकार तो भूपेश बघेल की है, तत्काल जांच कर छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताना चाहिए कि ईडी का सीआरपीएफ को लेकर यह एक सामान्य प्रक्रिया है या फिर किसी विधि विरुद्ध षड़यंत्र का हिस्सा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस कानूनन सीआरपीएफ के दायरे में दखलंदाजी नही कर सकती, तो कांग्रेस का परम दायित्व है, कि वह विराट जनविरोध संगठित करें, साथ ही साथ कांग्रेस अपने विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं के माध्यम न्यायालय में गुहार लगाए कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें।