प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूर्गा में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूर्गा में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। भिलाई टाउनशिप में हेलीकॉप्टर उतरने से लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। 2 दिन में पीएम का यह दूसरा दौरा है।

दुर्ग जिले में मोदी को सुनने के लिए 14 विधानसभाओं से एक लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। इसके लिए 1.75 लाख स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल तैयार किया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने 2 नवंबर को ही कांकेर में सभा की थी।

भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि मोदी दुर्ग के पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में शनिवार सुबह 9.30 बजे पहुंच जाएंगे। वो यहां लगभग आधे घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान यहां भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी सहित भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। लोगों के आ जाने के लिए पुलिस प्रशासन अलग-अलग रूट निर्धारित किया है।

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और उनकी सभा में लगने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन दुर्ग ने तैयारी पूरी कर ली है। मोदी की सभा में जाने के लिए पास की व्यवस्था की गई है। सभी मीडिया सहित बाकी लोगों को भी पास वितरित कर दिए गए हैं। पूरे सभा स्थल में डेढ़ हजार से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात रहेंगे।

हेलीपैड से लेकर स्टेडियम तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

मोदी का हेलीकॉप्टर भिलाई के जयंती स्टेडियम में लैंडिंग करेगा। इसके लिए हैलीपैड बनाया गया है। इसके साथ ही हैलीपैड की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां एक साथ कई हैलीकॉप्टर उतारने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन सहित बीएसपी के अधिकारियों को भी लगाया गया था।

1.75 लाख स्क्वायर फिट का बनेगा पंडाल

मोदी की सभा में काफी संख्या में भीड़ आने की बात कही जा रही है। इसे लेकर 1 लाख 75 हजार स्क्वायर फीट का पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 3 डोम शेड उसके बाद

कुछ खुली जगह छोड़ी गई है। मंगलवार को पहुंची प्रधानमंत्री

की सुरक्षा एजेंसी ने स्टेडियम का जायजा लिया।

भाजपा के दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में काफी भीड़ होने वाली है। इसके मद्देनजर तैयारी की जा रही है। पीएम को सुनने के लिए दुर्ग जिले की 14 विधानसभाओं से एक लाख से अधिक लोग आने वाले हैं। इस भीड़ को देखते हुए भिलाई से दुर्ग तक के सभी चौक-चौराहे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का रूट प्लान

रविशंकर स्टेडियम में मंच पर बैठने वाले अतिथियों की पार्किंग व्यवस्था सुराना कॉलेज में तय की गई है।

हेलीपैड जयंती स्टेडियम से लेकर कार्यक्रम स्थल रविशंकर स्टेडियम तक VVIP रूट बनाया गया है। इस दौरान इस रूट पर कोई भी दुकान या ठेला लगाना प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग दिशाओं में पार्किंग तय की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह की सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम के दिन आवश्यक कार्य से जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे।

Chhattisgarh