उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनने के बाद ‘लव जिहाद’ और ‘गौ तस्करी’ के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तरह कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
योगी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए, समाज के लिए और जनता के लिए समस्या है। योगी ने कवर्धा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कहा, ”छोटी सी गलती कितना नुकसान कर देती है। हमें सुनने को मिलता है कि यहां रामनवमी के जुलूस को सरकार प्रतिबंधित कर रही है। कितना दुख होता है कि ‘लव जिहाद’ का विरोध करने वाले एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी जाती है ..उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ की सरकार है। वहां ‘लव जिहाद’ को पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, कानून बनाया गया है। धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। कोई अवैध रूप से धर्मांतरण नहीं कर सकता, करेगा तो खामियाजा भुगतना होगा।”
भाजपा के नेता राज्य और केंद्र में पार्टी की सरकार को ‘डबल इंजन’ की सरकार कहते हैं। उन्होंने कहा, ”मैं आपको कह सकता हूं कि यहां भी ‘डबल इंजन’ की सरकार आने दीजिए। ये जो लोग ‘लव जिहाद’ के नाम पर, ‘गौ तस्करी’ के नाम पर, खनन माफिया के नाम पर, वन माफिया के नाम पर अव्यवस्था एवं अराजकता पैदा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की तरह ही यहां पर भी पूरी तरीके से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। तब कोई समस्या नहीं होगी।”