मोदी की गारंटी’ मतलब 100% झूठ!

मोदी की गारंटी’ मतलब 100% झूठ!

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा किमोदी की गारंटी’ मतलब 100% झूठ! बीजेपी ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल गांधी ने अडानी को पीएम मोदी का मित्र बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद जगदलपुर की जनसभा मेंं राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया। इसके साथ पेसा कानून और जमीन अधिकार बिल खत्म करने की बात कही।

आदिवासी हैं देश के असली मालिकराहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले और असली मालिक हैं। इस देश की सारी जमीन, जंगल, जल एक दिन आपका हुआ करता था। वो जंगल जमीन और जल आपके हाथों से लिया गया है। इसलिए बीजेपी ये शब्द नहीं इस्तेमाल करना चाहती है क्योंकि अगर बीजेपी इसका प्रयोग करेंगे तो आपका जंगल, जल और जमीन देना पड़ेगी।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े मित्र अडाणी जी हैं। अडाणी जमीन लें जाते हैं आपकी खदान ले जाते हैं। क्या एक रुपया आपके गांव में आता है। ये सारा पैसा देश के बाहर जाता है।

ये पैसा बीजेपी के नेताओं को मिलता है, चुनाव में लड़ने में जाता है। हम जो पैसा किसानों को देते है मजदूरों को देते है गांव को फायदा होता है। आपसे पूछता हूं छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मांग बैंक की मांग थी। आदिवासियों को तेंदूपत्ता के लिए बीजेपी 2000 एक बोरी के लिए दे रही थी। कांग्रेस कितना दे रही है 4 हजार रुपए। चुनाव के बाद 4 हजार हम हर आदिवासी को बोनस सीधे बैंक अकाउंट में।
हमने जो वादे किए वो करके दिखाए राहुल ने कहा- हमने कर्ज माफ करने को कहा था कर दिया। 2500 रुपए क्विंटल धान का दे रहे हैं। किसान न्याय योजना लेकर आए। बीजेपी आती है भाषण करके जाती है।

Chhattisgarh