विश्व कप के 38वें मैच में बांग्लदेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
श्रीलंका की टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए. टीम की तरफ से चरिथ असलंका ने 108 रन बनाए, वहीं सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका ने 41-41 रनों का योगदान दिया.
वहीं बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तंजीद हसन ने लिए. इसके अलावा कप्तान शाकिब और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिबल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को तीन विकेट से जीत दर्ज की.
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 90 रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाए, वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली.
मैथ्यूज का टाइम्ड आउट
श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के टाइम्ड आउट होने की वजह से यह मैच काफी चर्चा में रहा.
एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंकाई पारी के दौरान 24.2 ओवर के बाद क्रीज़ पर आए थे. 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा को आउट किया था.
ये श्रीलंका की पारी का चौथा विकेट था. मैथ्यूज़ छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे.
मैच से जुड़े वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, “एंजलो मैथ्यूज़ क्रीज़ पर आए. उन्होंने झुककर क्रीज़ पर खिंची सफ़ेद लकीर को छुआ और माथे पर हाथ लगाया. फिर हेलमेट का स्ट्रेप खींचा. स्ट्रेप कुछ दिक्कत दिखी और वो मुड़े. हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया. मानो दूसरा हेलमेट मंगा रहे हों.”
इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्कुराते हुए अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर दी.
तब मैथ्यूज़ को कुछ समझ नहीं आया.
वीडियो में नज़र आता है कि मैथ्यूज़ भी अंपायरों (रिचर्ड लिंगवर्थ और मराइस इरासम्स) के पास पहुंचे और उन्हें देर की वजह समझाने की कोशिश की.
इस बीच, अंपायरों ने मुस्करा रहे शाकिब से पूछा कि क्या वो मैथ्यूज़ को आउट करने की अपील कर रहे हैं?
और तब, शाकिब और उनकी बांग्लादेशी टीम ने कहा कि वो अपील को लेकर गंभीर हैं और इसे वापस नहीं ले रहे हैं.
वीडियो में मैथ्यूज़ इसके बाद शाकिब से कुछ कहते दिखते हैं. फिर अंपायर उन्हें मैदान में बाहर जाने के लिए कहते हैं.