छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ) के बीच महादेव बेटिंग ऐप का मामला जमकर उछल रहा है. इस केस में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दावा किया है. ईडी ने कहा है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ईडी के इन आरोपों पर अब सीएम बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ईडी के आरोपों पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “17 नवंबर तक सब लोग इसका मजा लें. इससे (चुनावों पर) कोई असर नहीं पड़ेगा.” बघेल ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि बीजेपी खुद चुनाव नहीं लड़ रही है. वो ईडी और आईटी के जरिए से चुनाव लड़ रहे हैं.”
बीजेपी पर हमला करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, “17 तारीख तक ऐसे ही कहानी आती रहेगी. कभी कोई नाम आएगा, कभी कुछ आएगा. बीजेपी को पता है कि वो हार रही है. इनको अपने आकाओं के लिए छत्तीसगढ़ की खदानें चाहिए. मैं हर बार कह रहा हूं कि बीजेपी खुद चुनाव नहीं लड़ रही है, वे ईडी और आईटी के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं.”