पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप सफर इंग्लैंड से हार के बाद थम गया है. टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आज़म पर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है.
उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है. ऐसी मांग करने वालों में कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं.
हालांकि, टीम के उप कप्तान शादाब ख़ान उनके समर्थन में उतरे हैं और कप्तान को हटाने की मांग करने वालों से ‘सोच बदलने’ को कहा है.
पाकिस्तान टीम कुछ महीने पहले आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन थी और उसे वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था लेकिन ये टीम सेमीफ़ाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती मैच जीते लेकिन भारत के हाथों मिली सात विकेट की हार के बाद उसकी लय बिगड़ गई.
पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में नौ मैच खेले और सिर्फ़ चार में जीत हासिल कर सकी. पाकिस्तान ने सिर्फ़ नीदरलैंड्स, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को मात दी.
अफ़ग़ानिस्तान समेत बाकी टीमें पाकिस्तान पर भारी पड़ीं. टीम की हर हार के बाद बाबर आज़म की कप्तानी की आलोचना हुई. अब उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है.
हाल तक आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर वन रहे बाबर आज़म वर्ल्ड कप के नौ मैचों में 320 रन ही बना सके.
शादाब ख़ान ने बाबर आज़म का समर्थन करते हुए कहा कि टीम का प्रदर्शन सिर्फ़ कप्तान की ज़िम्मेदारी नहीं है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “ऐसी सोच सही नहीं है. जब हम जीतते हैं तो इसे कप्तान की जीत बताया जाता है लेकिन जब हारते हैं इसे कप्तान की ही नाकामी कहा जाता है.”
उन्होंने कहा, “ये सोच बदलनी चाहिए.”