छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार का शोर थमा

छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार का शोर थमा

छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है। आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किया।

भाजपा की तरफ से अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रैलियों को संबोधित किया। जांजगीर-चांपा और बेमतरा में चुनावी रैली में रैलियों को संबोधित किया। दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होना है। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।

राहुल और अमित शाह की रैली : राहुल गांधी ने बेमतरा में जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां की जनसभा में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ा वादा करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस सरकार में हर साल 15000 रुपए दिए जाएंगे। जांजगीर-चांपा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की और सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यह सरकार को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है।

पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान : पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान कराया गया जिनमें से 12 बस्तर संभाग की सीटें थीं जो कि नक्सलवाद प्रभावित हैं। इनमें से कुछ पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी खबरें आईं। राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी।
घर-घर जाकर जनसंपर्क : अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया। इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

Chhattisgarh