छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 68.34% वोटिंग, गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 68.34% वोटिंग, गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग बूथ के अंदर रह गए हैं, वही मतदान कर सकेंगे। शाम 5 बजे तक 68.34% वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर ITBP का जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए। अब जीत का अंतर बढ़ाना है। बस थोड़ा सा और दम और 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम। वहीं रमन सिंह ने कहा कि, सुना है ढाई-ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे हैं।

Chhattisgarh