कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे.
यहां उन्होंने दलित इंजीनियर हर्षाधिपति से मुलाकात की. कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा पर पिछले साल उनकी पिटाई करने का आरोप लगा था. तब से हर्षाधिपति अस्पताल में भर्ती हैं.
कांग्रेस ने इसी घटना का हवाला देते हुए अपने विधायक का टिकट काटा था, लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें अपनी टिकट से चुनावी मैदान में उतारा हुआ है.
सवाई मानसिंह अस्पताल में हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, “उन्होंने सामाजिक अन्याय किया. मैंने और राहुल गांधी जी ने तय किया कि उनको टिकट नहीं देना. इस इंसान ने एक इंसान की जान लेने की कोशिश की. इसलिए हमने यह सोचा कि इसको टिकट मत दो, चाहे वो सीट हम जीते या हारें.”
अशोक गहलोत ने कहा, “बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में काला अध्याय लिख दिया है. इस घटना को लेकर जो आलोचनाएं की गईं थी, उसी व्यक्ति को आपने पार्टी ज्वॉइन करवा कर गले लगाया. उस व्यक्ति को टिकट भी दे दिया है.”
अशोक गहलोत ने कहा, “बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में काला अध्याय लिख दिया है. इस घटना को लेकर जो आलोचनाएं की गईं थी, उसी व्यक्ति को आपने पार्टी ज्वॉइन करवा कर गले लगाया. उस व्यक्ति को टिकट भी दे दिया है.”