सीएमओ साहब, दण्ड किसे दे रहे हो, प्रभावितो को या प्रभावशाली को ?

सीएमओ साहब, दण्ड किसे दे रहे हो, प्रभावितो को या प्रभावशाली को ?

संजीवनी नर्सिंग होम, चिखली राजनांदगांव में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना तीन महीने के लिए निलंबित। सीएमओ साहब, दण्ड किसे दे रहे हो, प्रभावितो को या प्रभावशाली को ?

ग्राम शिवपुरी डोंगरगढ़ के पास के एक बुजुर्गवार श्री खेमचंद वर्मा संजीवनी नर्सिंग होम चिखली राजनांदगांव में आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत अपना उपचार कराया। अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत उपचार करने के बाद मरीज खेमचंद वर्मा से अतिरिक्त राशि 67, 382 रूपये ले लिया। खेमचंद वर्मा का पोता संतोष वर्मा ने इसकी शिकायत किया। उक्त शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजनांदगांव ने जांच किया, जांच में शिकायत सही पाई गई, तद्नुसार जांचकर्ता ने संजीवनी नर्सिंग होम चिखली राजनांदगांव को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया।

इस निलम्बन का भावार्थ समझते हैं – आयुष्मान स्वास्थ्य योजना निष्प्रभावी होकर निलम्बित रहेगा फलत: इस योजना अर्थात शासन द्वारा जारी आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के ज़रिए कोई भी गंभीर या गंभीरतम मरीज अपना इलाज इस अस्पताल से नही करा सकेगा। हां, लेकिन इस निलम्बन के बावजूद अस्पताल पूर्ववत संचालित रहेगा। सीएमओ साहब ने बतौर सजा जो तजवीज की है उसका प्रभाव किस पर पड़ेगा, कोई भी आमशहरी आसानी से समझ जायेंगे।

यह मसला विशुद्ध रूप से आर्थिक गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है, अतः भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध हो सकता है।

Chhattisgarh