Raipur T20 Match Ticket: कल से मिलेंगे रायपुर में होने वाले मैच की टिकट,, 1000रु. से शुरू होंगी क़ीमत..

Raipur T20 Match Ticket: कल से मिलेंगे रायपुर में होने वाले मैच की टिकट,, 1000रु. से शुरू होंगी क़ीमत..

रायपुर। IND vs AUS T20 Match in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबलेके (T20 match between India and Australia) लिए तैयारी शुरु हो गई है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री इस हफ्ते ही शुरु होने की संभावना है। इसके अलावा मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट 24 नवंबर यानि कल से मिलनी शुरू हो जाएगी। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।

मैच को लेकर जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट सघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि कल 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पे-टीएम से होगी। दर्शक पेमेंट प्रूफ दिखा कर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में खोले जाने वाले 6 काउंटर से ले सकेंगे। टिकटों की बुकिंग आनलाइन होगी। इंडिया और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संघ की टीम का मार्गदर्शन करेगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

कितने रुपए की होगी एक टिकट

*1000 रुपए ( केवल स्टूडेंट्स के लिए)

*अपर स्टैंड 3500 रुपए

*लोअर स्टैंड 7500,

*लोअर स्टैंड 5000, 4000

*सिल्वर 10000

*गोल्ड 12500

*प्लेटनियम 15000

*कॉरपोरेट बॉक्स 25000

गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन ​कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमें नए खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जोर आजमाइश करेंगी। दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत करने का मौका होगा।

Sports