इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता कर रहे क़तर ने अब से कुछ देर पहले एलान किया है कि शुक्रवार सुबह सात बज़े से (स्थानीय समयानुसार) ग़ज़ा में अस्थाई युद्धविराम शुरू हो जाएगा.
यह भी एलान किया गया है कि इसराइल के बंधकों के पहले दस्ते को शुक्रवार दोपहर चार बजे रिहा किया जाएगा.
समय और बंधकों की संख्या केवल शुक्रवार के लिए
क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने बताया है कि शुक्रवार हमास द्वारा बंधक बनाए गए 13 लोगों को रिहा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बाक़ी तीन दिनों के लिए यह संख्या अलग हो सकती है.
उन्होंने यह भी बताया कि सुबह सात बजे युद्ध विराम शुरू होने और शाम 4 बजे बंधक छोड़े जाने का तय समय केवल शुक्रवार के लिए है.
उनके अनुसार, बाक़ी तीन दिनों के लिए यह समय सीमा बदल सकती है.
मालूम हो कि इसराइल और हमास के बीच हुई चार दिनों की अस्थाई युद्धविराम संधि के तहत इसराइल के 50 बंधकों के बदले हमास के 150 बंदियों की रिहाई की जाएगी.