Rajasthan Election 2023: आज 1875 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

Rajasthan Election 2023: आज 1875 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 1875 प्रत्याशियों की सियासी पारी का फैसला कल शनिवार को होने वाला है। जयपुर संभाग में इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की 50 विधानसभा पर 519 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम कोटा संभाग की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी हैं।

जयपुर संभाग की बात करें तो इनमें जयपुर जिले की 19 सीट पर 199 प्रत्याशी, अलवर की 11 सीट पर 113 प्रत्याशी, सीकर की 8 सीट पर 93 प्रत्याशी, झुंझुनूं जिले की 7 सीट पर 71 प्रत्याशी और दौसा जिले की 5 सीट पर 43 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

जोधपुर संभाग में प्रत्याशियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो जोधपुर जिले की 10 सीट पर 82 प्रत्याशी, जालोर की 5 सीट पर 44 प्रत्याशी, पाली की 6 सीट पर 53 प्रत्याशी, बाड़मेर की 7 सीट पर 62 प्रत्याशी, जैसलमेर की 2 सीट पर 15 प्रत्याशी और सिरोही जिले की 3 सीटों पर 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

उदयपुर संभाग में उदयपुर की 8 सीट पर 73 प्रत्याशी, राजसमंद की 4 सीट पर 32 प्रत्याशी, डूंगरपुर की 4 सीट पर 35 प्रत्याशी, बांसवाड़ा की 5 सीट पर 40 प्रत्याशी, चित्तौड़गढ़ की 5 सीट पर 47 प्रत्याशी और प्रतापगढ़ जिले की 2 सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

अजमेर संभाग में अजमेर जिले की 8 सीट पर 88 प्रत्याशी, नागौर की 10 सीट पर 81 प्रत्याशी, भीलवाड़ा की 7 सीट पर 61 प्रत्याशी, टोंक की 7 सीट पर 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

बीकानेर संभाग में बीकानेर जिले की 7 सीट पर 76 प्रत्याशी, श्रीगंगानगर की 6 सीट पर 72 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ की 5 सीट पर 51 और चूरू जिले की 6 सीट पर 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

भरतपुर संभाग में भरतपुर जिले की 7 सीट पर 73 प्रत्याशी, धौलपुर की 4 सीट पर 37 प्रत्याशी, सवाई माधोपुर की 4 सीट पर 42 प्रत्याशी और करौली जिले की 4 सीट पर 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

कोटा संभाग में कोटा जिले की 6 सीट पर 41 प्रत्याशी, बूंदी की 3 सीट पर 26 प्रत्याशी, बारां की 4 सीट पर 38 प्रत्याशी और झालावाड़ की 4 सीट पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

National