रायपुर। शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपए चोरी कर फरार 3 और चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन लोगों ने तीन साथियों के साथ सूने मकान की पहले रेकी कर वारदात की थी। पिछले सप्ताह सूरज सोना, पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की नगदी रकम, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात कुल कीमत 35,78,332 रूपए जब्त किया गया था।
इनके तीन फरार साथी संजय चौहान उर्फ संजय कुम्हार पिता संतोष चौहान उम्र 29 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर कबीर नगर, वृंदावन सोना उर्फ पिंटू पिता देवानंद सोना उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 1414 रेलवे कालोनी टिटलागढ़ ओडिसा, उदय बरिहा पिता शुभनेश्वर बरिहा उम्र 50 साल निवासी सारसपाड़ा थाना बंगोमुण्डा बलांगीर ओडिसा को गिरफ्तार किया गया है। उनसे भी चोरी की नगदी 1,96,000/- रूपए जब्त किए गए है । इनमें संजय चौहान जो पूर्व में भी चोरी के दर्जनों प्रकरणों में जेल जा चुका है। पुलिस का दावा है कि प्रकरण में अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि. का अपराध दर्ज किया है । इन लोगों ने रियल एस्टेट कारोबारी नरेन्द्र कुमार जैन के शैलेन्द्र नगर स्थित मकान में 14 नवंबर को सेंधमारी की थी।