चुनाव जीतने के बाद मीट की दुकानें बंद कराने निकले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य

चुनाव जीतने के बाद मीट की दुकानें बंद कराने निकले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य

राजस्थान में जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार को मीट दुकानें बंद कराने के आदेश दिए हैं.

फ़ोन पर अधिकारियों को मीट की दुकानें बंद कराने का आदेश देते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

बालमुकुंद आचार्य फ़ोन पर चेतावनी देने के बाद मीट की दुकानें बंद कराने के लिए ख़ुद सड़क पर उतर आए. उन्होंने मीट की दुकानों से लाइसेंस दिखाने को कहा.

इस दौरान चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “गंद मचा रखा है. कराची बनाना चाहते हो, यह अपरा काशी है.”

दुकान पर खड़े एक शख़्स को उन्होंने कहा, “तेरी है क्या मियां यह दुकान… आंखें मत दिखाना, यह बाबा बवाल है.”

इससे पहले विधायक बालमुकुंद आचार्य ने फ़ोन पर नगर निगम अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा, “चांदी की टकसाल पर नॉन वेज की सारी दुकानें कृपया हटा दीजिए. इनके लाइसेंस चेक कीजिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा.”

उन्होंने ‘अधिकारियों’ को आदेश देते हुए कहा कि ‘तुरंत प्रभाव से सड़क किनारे लगे नॉन वेज के ठेले लगे हैं, ये नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा.’

National