विष्णुदेव छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम, शपथ ग्रहण के बाद साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला

विष्णुदेव छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम, शपथ ग्रहण के बाद साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं। रायपुर में उन्होंने हिंदी में सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

मोदी ने भूपेश बघेल से हाथ मिलाया

शपथ ग्रहण में कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव मंच पर दिखे। भूपेश बघेल पहली पंक्ति में और सिंहदेव दूसरी पंक्ति में बैठे थे। रमन सिंह, भूपेश बघेल के बगल में ही बैठे थे लेकिन दोनों के बीच कुछ चर्चा नहीं हुई।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने हाथ मिलाते हुए भूपेश बघेल से हाल चाल जाना। करीब 40 मिनट शपथ ग्रहण का समारोह चला जिसके खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले भूपेश बघेल के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर कुछ चर्चा भी की।

Chhattisgarh