लौह नगरी बचेली में कलम का लंगर का आयोजन

लौह नगरी बचेली में कलम का लंगर का आयोजन

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत बचेली में शुक्रवार को कलम का लंगर का आयोजन कर बच्चो को कलम प्रदान की गई।

बस्तर संभाग के संरक्षक हाजी वसीम अहमद और संभागीय सचिव शाकिब खान ने प्रदेश अध्यक्ष सिराज साहब के आदेश का पालन करते हुए पूरे प्रदेश स्तर पर बच्चो के शिक्षा को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसमे बच्चो को पढ़ाई का महत्व समझाते हुए कलम देते हुए शिक्षा के लिए वचनबद्ध किया गया
जनसेवक और संभाग अध्यक्ष फिरोज नवाब का कहना है की जिस तरह से नियाज़ का लंगर का एहतराम कर उसका इंतजाम करते है उसी तरह से कौम के बच्चो के लिए इस तरह का शिक्षा का लंगर का एहतमाम हमेशा होना और होते रहना चाहिए जिससे बच्चे इल्म से मजबूत होगे और अपने देश के लिए एक अच्छे नागरिक साबित होगे।

इस तरह से फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब सिराज साहब पूरी टीम का यह सोच है की पूरे प्रदेश के अंदर इस तरह बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करे और अपनी नस्ल को सुधार के लिए एक अहम कदम होगा और एक सभ्य नागरिक का उदय होगा बस्तर संभाग के संरक्षक हाजी वसीम साहब और साकिब खान का कहना है की भले खाने में जरा कमी कर ले और रोटी एक कम कर ले पर बच्चो के पढ़ाई को लेकर कोई भी समझौता न करे क्योंकि शिक्षा से आप अपने बच्चो को बेहतरीन तरबियत दे सकते है बचेली के सदर जनाब बहाउद्दीन साहब ने फाउंडेशन के इस बेहतरीन काम का सराहना किया और इस तरह के आयोजन में अपनी सहभागिता भी देने का वादा किया बचेली मस्जिद से खजांची मुस्ताक सहाब

जनाब तौहीद साहब जनाब मिनहाज साहब जनाब शकील साहब जनाब बाशा साहब जनाब मोहतसिम मलिक साहब का सहयोग मिला। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग के संरक्षक जनाब हाजी वसीम साहब संभाग अध्यक्ष फिरोज नवाब और संभागीय सचिव साकिब खान के मार्गदर्शन में कलम का लंगर का आयोजन पूरे संभाग के सभी मस्जिदों में किया गया और सभी लोगो ने इस कार्य के लिए फाउंडेशन के इस नई सोच के तहे दिल से इस्तकबाल किया और तारीफ किया।

Chhattisgarh