महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवती ने अपने कथित प्रेमी और एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे पर रेंज रोवर कार से कुचलने और जान से मारने की कोशिश के आरोप लगाये हैं.
पीड़ित लड़की गंभीर रूप से घायल है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए उन्होंने राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के बेटे पर जान से मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाये हैं.
पीड़िता प्रिया सिंह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दावा किया है कि उनके ‘बॉयफ्रेंड’ अश्वजीत सिंह गायकवाड ने उन्हें कार से कुचलवाकर जान से मारने की कोशिश की.
महाराष्ट्र पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुक़दमा दर्ज कर लिया है और अश्वजीत गायकवाड़ के अलावा रोमिल पाटिल और सागर शेलके नाम के लोगों को अभियुक्त बनाया है.
ये एफ़आईआर धारा 279, 338, 323, 504 और 34 के तहत दर्ज की गई है. इसमें हत्या के प्रयास यानी धारा 307 को शामिल नहीं किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ़्तारी भी नहीं की है.
प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर दावा किया है, “मैंने चार दिन पहले भी एफ़आईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत नहीं दर्ज की. मेरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने मुझसे संपर्क किया है और अब पुलिस सहयोग कर रही है.”
पुलिस ने क्या कहा?
ठाणे के पुलिस आयुक्त अमर सिंह जाधव के मुताबिक़, “पीड़िता की अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेलके से बहस हो गई थी. पीड़िया के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 338, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. संदिग्धों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
वहीं पीड़िता प्रिया सिंह ने दावा किया है कि वो पिछले साढ़े चार साल से अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिलेशनशिप में थी और अभियुक्त ने उनसे शादी का वादा किया था.
प्रिया सिंह ने लिखा है,
“अश्वजीत ने मुझे बताया था कि उसने अपनी पत्नी से तलाक़ ले लिया है और अब वो अलग रह रहा है. लेकिन जब मैंने घटना के दिन अश्वजीत को उसकी पत्नी के साथ देखा तब वह नाराज़ हो गया. इसलिए उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की.”
पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती
पीड़िता प्रिया सिंह ने इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा है और अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने पूरी घटना को भयावह बताया है.
उन्होंने आरोप लगाया, “मेरे बॉयफ्रेंड ने अपनी कार मेरे ऊपर चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया.”
प्रिया सिंह ने लिखा है, “सोमवार सुबह चार बजे मुझे मेरे प्रेमी (अश्वजीत गायकवाड़) का फ़ोन आया तो मैं उससे मिलने गई. वो अपने परिवार और हमारे कुछ कॉमन दोस्तों के साथ एक कार्यक्रम में थे. मैं भी उस कार्यक्रम में पहुंची.”
“मैंने ध्यान दिया कि मेरा बॉयफ्रेंड अजीब व्यवहार कर रहा है. मैंने उससे पूछा कि क्या सब ठीक है और उससे अकेले में बात करने पर ज़ोर दिया. मैं कार्यक्रम से बाहर चली गई और उसका इंतज़ार करने लगी. वो अपने दोस्तों के साथ बाहर आया. मैंने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन उसके दोस्त (रोमिल पाटिल) ने ऐसा नहीं करने दिया और मेरा अपमान किया.”
प्रिया सिंह ने आरोप लगाया, “इससे तीख़ी बहस होने लगी. मेरे बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मैंने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि वो मेरा बचाव करे लेकिन इसके बाद जो हुआ वो मेरी कल्पना से बाहर था.”
“मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे थप्पड़ मारा, मेरा गला दबाने की कोशिश की. जब मैंने उसे दूर धकेलना चाहा तो उसने मेरे हाथ पर काट लिया, मुझे पीटा और मेरे बाल खींचे. फिर अचानक उसके दोस्त ने मुझे धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया.”