प्रश्न पहला – क्या सरकार राजस्थान में किये गये वादा एवं जारी घोषणापत्र के अनुसार 450 रूपये में एलपीजी सिलेंडर देगी ?
प्रश्न दूसरा – क्या सरकार उत्तरप्रदेश सहित समूचे देश में 450 रूपये में एलपीजी सिलेंडर देने पर विचार कर रही है ?
उत्तर – सरकार की ओर से पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने दोनों प्रश्नो के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नही है, निकट भविष्य में नहीं है।
सच्चाई छूप नही सकती बनावट के उसूलों से
खुशबू कभी आ नही सकती कागज़ के फूलों से ….
1971 में आनंद बक्शी ने एक गीत बनाया था !
जिसे पार्श्व गायक किशोरकुमार ने गाया था ….
मैं इंतजार करूं, ये दिल निसार करूं
मैं तुझसे प्यार करूं, मगर कैसे एतबार करूं ..… झूठा है तेरा वादा ! वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा। वादे पे तेरा मारा गया, बंदा मैं सीधा – साधा …. फिल्म था दुश्मन
गारन्टी ( Guarantee ) का मतलब होता है, प्रत्याभूत प्रत्याभूत एक कानूनी शब्द है जो वारन्टी (warranty) तथा जमानत ( Security) से अधिक महत्वपूर्ण व विस्तृत शक्ति आधार वाला होता है। किसी लेनदेन में, प्रत्याभूति का माध्यम द्वारा एक व्यक्ति या पार्टी दूसरे व्यक्ति या पार्टी को एक प्रकार का विश्वास दिलाता है कि माल या सेवा की गुणवत्ता अच्छी और टिकाऊ रहेगी। इसकी मैं गारंटी देता हूं। बड़ा अजीब विचित्र गारंटी है, लोगों को कुछ दिया नही फिर भी सिंहगर्जना के साथ घोषणा कर रहे हैं, गारंटी .. गारंटी .. गारंटी..
गारंटी को और सरल शब्दों में समझा जा सकता देश के हर श्रेणीमूल्य के नोट में लिखा होता है – मैं धारक को सौ रूपये अदा करने का वचन देता हूं।
दरअसल जोश और ताव – ताव में मंचों से वोट लेने के लिए बोल गया गारंटी .. गारंटी .. वस्तुत: वह गारंटी नही वादा ( Promise ) था, जो पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली के लिखित उत्तर से टुकड़े – टुकड़े हो रहा है।