ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र का एक मात्र सी.बी.एस.ई. स्कूल डी ए व्ही एम एम पी एस देहारगुड़ा में विज्ञान प्रदर्शनी व आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर के प्रोफेसर डॉ. बी के प्रसाद सर व ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच महोदया श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे उपस्थित रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करके अपना प्रतिभा दिखाया। आनंद मेले में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियों व खेल के द्वारा अतिथियों का मनोरंजन किया गया । बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर लाइट, लेसर सिक्योरिटी सिस्टम,स्मार्ट सिटी ,स्मार्ट विलेज,सोलर सिटी जैसे अनेक मॉडल प्रस्तुत किया और इसका उपयोगिता बताए। आनंद मेला में भी बच्चो ने बड़ चढ़ हिस्सा लिया जिसमे कक्षा 5 से कक्षा 12th तक के बच्चो ने भाग लिया बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के छोटे और मंझोले शॉप दुकान लगाए गए।
बच्चे इसमें कुशलता से दुकान का संचालन करते दिखे। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान, चाट की दुकान, पास्ता, मैगी, , इडली, समोसा, फास्ट फूड , कॉफी ,भेल, अप्पे ,मंचूरियन, मोमोस, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, बड़ा , भजिया, मिर्ची भजिया, सोया चिल्ली, बिस्किट सैंडविच पैकिंग, नमकीन, बिस्किट की दुकान बच्चों द्वारा लगाई गई थी।
इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों ने सब्जी विक्रय की दुकान, छल्ले वाला खेल का दुकान, गुब्बारे की दुकान, निशाने बाजी की दुकान का भी स्टाल लगाए। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए बच्चे के पालक भी बड़ी संख्या में बच्चों के आनंद मेला पहुंचे और बच्चों का उत्साह वर्धन किये वहीं मेले पहुंचे, सभी नागरिकों एवं पालकों ने भी खूब मेले का आनंद उठाये बच्चे अपने दुव अलावा दूसरे बच्चों के दुकान में भी जाकर खरीदी करते नजर आएतथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देख रेख व्यपारी बिजनेस आडिया आदि सब सिखने को मिले। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने आनंद मेला का शुभारंभ सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी शिक्षक सुश्री वेनुका साहू, दुर्गा साहू, उमेश साहू, अजय नागेश, राकेश साहू, रमेशचन्द यदु ,लीना पटेल, ज्योति कश्यप, उत्तम साहू,संदीप साहू, ज्योति साहू, नर्मदा साहू, कुंजबिहारी साहू, लवकुश साहू, शैलेश यादव,व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।