छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
पुलिस ने मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस के एक अधिकारी ने itvcg.in को बताया, “माओवादियों के ख़िलाफ़ चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों का एक दल कटेकल्याण इलाके में था. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास तुमकपाल और डब्बाकुन्ना गांव के बीच के जंगल में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.”
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा और सुकमा ज़िले की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ की ख़बर मिलने के बाद तुरंत अतिरिक्त बल मौके पर रवाना किया गया.
पुलिस चला रही है तलाशी अभियान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद इलाके में तलाशी के दौरान तीन वर्दीधारी पुरुषों के शव मिले हैं. हालांकि इनकी पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोला, बारूद और हथियार बरामद करने का दावा किया है. दंतेवाड़ा और सुकमा, दोनों ही ज़िलों में अभी तलाशी अभियान जारी है.
गौरतलब है कि दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।