छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के कई जिलों में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ते जा रहा है। 24 घंटे के भीतर 12 नए मरीज मिले हैं। वहीं पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 31 जा पहुंची है। इसमें से दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कुल 4255 सैम्पलों की जांच हुई है। इसमें कई जिलों से 12 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीते गुरुवार को प्रदेश के पाजिटिविटी दर 0.28 प्रतिशत है। एक बार फिर से कोरोना बड़ा रूप ले सकता है क्यूंकि दिनों दिन बढ़ते संख्या में पाजिटिविटी दर बढ़ रहा है।

प्रदेश में 28 दिसंबर को 6 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाकी के शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं। दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर और बस्तर में 1-1 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं।

Chhattisgarh