शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता संजय निरूपम के बीच किस बात को लेकर छिड़ी बहस

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता संजय निरूपम के बीच किस बात को लेकर छिड़ी बहस

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के कांग्रेस लोक लेकर दिए एक बयान पर विवाद पैदा हो गया है.

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने शनिवार को प्रेस कांफ़्रेंस कर कहा कि संजय राउत को रोज़ प्रेस कांफ्रेंस करने का शौक है लेकिन इसे कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

संजय राउत ने एक दिन पहले कहा था, ‘कांग्रेस को शून्य से शुरू करना होगा.’

लेकिन शनिवार को राउत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि उनका वो मतलब नहीं था.

उन्होंने कहा, “मैंने ये नहीं कहा कि कांग्रेस शून्य है.’ महाराष्ट्र में कांग्रेस के काडर हैं, उसके नेता हैं, कांग्रेस पार्टी है. हमारे साथ उनका गठबंधन है और रहेगा. मैंने इतना ही कहा था. लेकिन कांग्रेस के पास आज एक भी सांसद नहीं हैं. आज नहीं है.”

“हमारे पास 18 सांसद थे, जिनमें कुछ चले गए, छह बाकी हैं. एनसीपी के पास चार पांच एमपी थे. कांग्रेस के पास अभी कुछ नहीं है. लेकिन महा विकास अघाड़ी में हम सभी एक साथ लगभग 40 सीटें जीत पाएंगे. ऐसी ताक़त है हमारी और इसमें कांग्रेस का भी योगदान रहेगा.”

National