लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज

लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज

सीट बंटवारे और संयोजक के नाम पर चर्चा की उम्मीद

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए का मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के बीच कई मुद्दों को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने आज अहम बैठक बुलाई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट-बंटवारे पर रणनीति बनाने और समूह का संयोजक बनाने पर चर्चा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पहले से निर्धारित कुछ कार्यक्रमों मों की वजह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी आज सुबह होने वाली वर्चुअल बैठक में भाग नहीं लेंगी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि जेडीयू नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है, लेकिन टीएमसी इसका विरोध कर रही है। टीएमसी के एक नेता ने कहा कि पार्टी को शुक्रवार शाम को बैठक के बारे में सूचित किया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, जिसके कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी ने यह बात रखी थी कि बैठक अगले हफ्ते बुलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि टीएमसी इंडिया गठबंधन में बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता 13 जनवरी को सुबह 11:30 बजे जूम पर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। इनमें सीट-बंटवारे पर चल रही वार्ता, 14 जनवरी को इंफाल से शुरू हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

बैठक करने की यह दूसरी कोशिश

वर्चुअल तरीके से बैठक करने की यह दूसरी कोशिश है। कुछ दिन पहले भी वर्चुअल बैठक आयोजित करने का प्रयास हुआ था। बैठक में गठबंधन को मजबूत करने के साथ ही संयोजक के चुनाव पर चर्चा होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए कांग्रेस गठबंधन समिति के सदस्य आज दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिलेंगे। यह बैठक मुकुल वासनिक के आवास पर होगी।

यूपी में सीटों के बंटवारे पर सपा के साथ बैठक टली

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों को कहना है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर कोई फार्मूला बनता नहीं दिख रहा है। इसलिए इस बैठक को टाला गया है। कांग्रेस ने यूपी में 23 सीटों पर दावा ठोका है, लेकिन सपा केवल रायबरेली, अमेठी सीट ही कांग्रेस को देने के मूड में है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी से तालमेल की उम्मीद है, इसको देखते हुए भी कांग्रेस ने सपा के साथ बैठक टाला है। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक को लेकर सूत्रों ने बताया कि इसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।

National