इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के नेताओं की शनिवार को बैठक हुई. इस ऑनलाइन बैठक की जानकारी गठबंधन के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी.
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की जानकारी देते हुए लिखा,”बैठक में शामिल सभी लोग इस बात को लेकर खुश थे कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत सही दिशा में जा रही है. कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की. ”
गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का संयोजक चुना गया. इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों का सुझाव था कि गठबंधन की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे करें और इस पर सभी लोग सहमत थे.
वहीं शाम को दिल्ली में खड़गे के घर पर अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच मुलाक़ात हुई.
हालांकि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने इसे एक सामान्य शिष्टाचार बैठक बताया. माना जा रहा है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीट साझेदारी पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है.