राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की टाइमिंग को लेकर कहा है कि पार्टी छोड़ने वाले ही तय करते हैं कि कब जाना है.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर बहुत चिंता नहीं करनी चाहिए.
गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग लेने के लिए मणिपुर पहुंचे हैं.
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज मणिपुर से ही शुरू हो रही है.
गहलोत ने राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत वाले दिन मिलिंद देवरा के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए.
उन्होंने कहा कि यह जाने वाले ही तय करते हैं कि पार्टी कब छोड़नी है. उन्होंने कहा कि चिंता नहीं करनी चाहिए, जाने वालों का भी स्वागत है और आने वालों का भी स्वागत है.
मिलिंद देवरा ने छोड़ी कांग्रेस, शिंदे का दामन थामा
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की.
उन्होंने लिखा, “आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक अहम अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही इस पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया.”
इसके बाद रविवार दोपहर मिलिंद देवरा शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए.
देवरा कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की यूपीए सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. उनके पिता मुरली देवरा भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे.