तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरे मैच में भी भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को क़रारी शिकस्त दी है और 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
रविवार को इंदौर में खेले गए टी20 मैच में भारत ने टॉस जीत कर अफ़ग़ानिस्तान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
मेहमान टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवरों में ही चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.
भारतीय गेंदबाज़ों में अर्शदीप ने तीन और अक्षर पटेल और बिश्नोई ने दो दो विकेट झटके.
भारतीय बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने तूफ़ानी पारी खेली. यशस्वी ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए और इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए.
जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के ठोंके.
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाए गुलबदीन नायब ने, जिन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच की तरह ही कुछ ख़ास नहीं कर पाए और एक गेंद खेल कर शून्य पर आउट हो गए.
विराट कोहली ने पांच चौकों की मदद से 16 गेंदों में 29 रन बनाए.
इस टेस्ट सिरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 मैच में वापसी हुई है.