गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग में खुर्सीपार थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तपन सरकार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। खुर्सीपार क्षेत्र में नौ मार्च 2023 को शुभम राजपूत नाम के युवक की आरोपी सेवक निषाद ने धारदार हथियार से वार कर मौत की घाट उतार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार के इशारे पर ही शुभम की हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने तपन सरकार के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन फरार आरोपी तपन के रायपुर के चंपारण के एक फॉर्म हाउस में अपने दोस्तों के साथ छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद एक विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया जहां से तपन सरकार गिरफ्तार किया गया।

दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया है कि मृतक शुभम राजपूत और आरोपी सेवक निषाद तपन सरकार के नाम पर रंगदारी और पैसा वसूली करते थे। शुभम को रास्ते से हटाकर रंगदारी का काम सेवक संभाले। इसलिए तपन सरकार के इशारे पर ही मृतक शुभम की होली के दिन धारदार हथियार से गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था आरोपी के बयान के आधार पर ही आज फरार गैंगस्टर तपन सरकार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Chhattisgarh Crime