अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त एयर एंबुलेंस में चार लोग जीवित बचे, क्या है अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त एयर एंबुलेंस में चार लोग जीवित बचे, क्या है अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान में क्रैश हुए मॉस्को जा रहे एयर एंबुलेंस का पता लगा लिया गया है. यह विमान बदखशां प्रांत के कुफ़ अब ज़िले में मिला.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार लोग जीवित बचे हैं और दो अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

मोरक्को में रजिस्टर्ड डेसॉल्ट फॉल्कन (डीएफ़-10) विमान को एक एयर एंबुलेंस के रूप में संचालित किया जा रहा था और यह थाईलैंड से मॉस्को जा रहा था.

बताया जाता है कि इसमें क्रू के सदस्यों समेत छह लोग सवार थे.

अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान ईंधन के लिए भारत के गया एयरपोर्ट पर रुका था.

शुरू में ख़बर थी कि यह भारतीय विमान है लेकिन भारत के नागरिक उड्डयन विभाग ने इसका खंडन किया.

गया एयरपोर्ट से ईंधन भराने के बाद विमान ने शनिवार शाम 4.02 बजे उड़ान भरी थी.

रूसी नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया था कि चार क्रू सदस्यों और दो पैसेंजर के साथ यह विमान लापता हो गया है.

International