डीएवी  मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्कूल के बच्चों ने दी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति, लगाये देशभक्ति के नारे

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्कूल के बच्चों ने दी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति, लगाये देशभक्ति के नारे

गणतंत्र दिवस देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद भारत गणराज्य बना। आज पूरे देश के स्कूलों में तिरंगा शान से फहराया गया।

ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र का एक मात्र सी.बी.एस.ई. स्कूल डी ए व्ही एम एम पी एस देहारगुड़ा में 75वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्लन कर महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

स्कूल के छात्र – छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी व उत्सव को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक प्रभारी सुश्री वेनुका साहू और शिक्षक, शिक्षिकाओ द्वारा भारत की महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। शिक्षक प्रभारी द्वारा ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालय में समारोह में बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने देश की बहुमूल्य संस्कृति की अनूठी छवि प्रस्तुत कर सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी शिक्षक सुश्री वेनुका साहू, दुर्गा साहू, उमेश साहू, अजय नागेश, राकेश साहू, रमेशचन्द यदु ,लीना पटेल, ज्योति कश्यप, उत्तम साहू,संदीप साहू, ज्योति साहू, नर्मदा साहू, कुंजबिहारी साहू, लवकुश साहू, शैलेश यादव,व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

BHAKTI Chhattisgarh