कांग्रेस चीफ़ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव

कांग्रेस चीफ़ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि लोकसभा का यह चुनाव देश का आखि़री चुनाव होगा.

ओडिशा की एक सभा में खड़गे ने सोमवार को कहा, ‘‘ये आख़िरी चुनाव है. मोदी अगर फिर से आए, तो चुनाव नहीं होंगे और देश में तानाशाही आ जाएगी. तुम मानो या न मानो.’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने और एनडीए का दामन थामने का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, ‘‘परसों ही हमारे इंडिया गठबंधन के एक नेता को उधर लेकर चले गए.’’

खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘एक एक को नोटिस देना, डराना, धमकाना. कहना कि उसकी दोस्ती यदि नहीं छोड़ेंगे फिर हम देख लेंगे. डर कर कोई दोस्ती, कोई पार्टी, तो कोई गठबंधन छोड़ रहा है.’’

पार्टी या गठबंधन छोड़ने वाले नेताओं पर तंज़ करते हुए कहा, ‘‘अरे! इतने डरपोक लोग अगर रहे तो क्या ये मुल्क बचेगा. क्या ये संविधान बचेगा. क्या ये लोकतंत्र बचेगा.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने व्लादिमीर पुतिन के शासन में रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का ज़िक्र करते हुए भी आरोप लगाए हैं.

खड़गे ने कहा, ‘‘ये आखि़री मौक़ा है वोट देने का. इसके बाद कोई वोट नहीं देगा. रूस में पुतिन को जो प्रेसिडेंट इलेक्शन होता है न, वैसा ही होता चला जाएगा. इसके बाद कोई चुनाव नहीं.’’

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, बार बार चुनाव होने की जिम्मेदारी आप पर है. आप चाहते हैं तो लोकतंत्र बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा.

National