रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव अब होगा, 17 फरवरी सुबह 8 बजे होगा मतदान उसी दिन होगी मतगणना भी

रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव अब होगा, 17 फरवरी सुबह 8 बजे होगा मतदान उसी दिन होगी मतगणना भी

कुछ लोग बार-बार उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर ले आया करते थे लेकिन अब चुनाव होकर ही रहेगा

कई सालों से रायपुर प्रेस क्लब में चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं कराई जा रही थी इसके कई कारण थे, लेकिन अब चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। लगातार पदाधिकारी चुनाव कराने के लिए प्रयासरत थे, आज उनके प्रयास पर पूर्ण विराम लग गया है और स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसके अनुसार रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी का चुनाव 17 फरवरी को संपन्न कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर रायपुर से आए आदेश के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 2 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा करने की तिथि 8 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की वापसी की तिथि 9 फरवरी के साथ मतदान और मतगणना की तिथि 17 फरवरी सुनिश्चित की गई है। यह आदेश अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रायपुर बीसी साहू द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि चुनाव कराने के लिए प्रयास कर रहे कई पदाधिकारीयों में इस आदेश के आ जाने के बाद से उत्साह देखने को मिला। सभी ने कहा कि पिछले पांच सालों से रायपुर प्रेस क्लब आम चुनाव से वंचित रहा क्योंकि कुछ लोग बार-बार उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर ले आया करते थे लेकिन अब चुनाव होकर ही रहेगा।

Chhattisgarh