दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम पहुंची.
केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था.
इसी मामले में पुलिस के अधिकारी नोटिस देने पहुंचे थे.
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सबूत पेश करने को कहा है.
उधर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दिल्ली हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है उसके कार्यकर्ताओं को बिना कारण गिरफ़्तार किया गया।
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, “चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोटों की चोरी की. ये लोग देश के लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं. जनतंत्र और देश को बचाने के लिए अगर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे.”
इस बीच शुक्रवार को ही भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर जवाबी प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
केजरीवाल को क्राइम ब्रांच की नोटिस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधायकों को खरीदने की कोशिश वाले “अरविंद केजरीवाल के बयान की हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब सच सामने आने वाला है.”
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार भेजा समन
अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांचवीं बार समन भेजा है.
केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से फिर मना कर दिया. इससे पहले ईडी ने चार बार समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए.
आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच बढ़ती तनातनी के बीच बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर अपना हमला बढ़ा दिया है.