इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के चुनाव परिणामों पर जारी किया ख़ास बयान

इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के चुनाव परिणामों पर जारी किया ख़ास बयान

पाकिस्तान के आम चुनावों में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों की भारी जीत पर पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बयान जारी किया है.

हालांकि ये बयान एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है क्योंकि इमरान ख़ान इस समय भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है.

पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनकी आवाज़ में ये बयान जारी हुआ है.

इस संदेश में अडियाला जेल में क़ैद इमरान ख़ान को ये कहते सुना जा सकता है कि “आपने वोट देकर सच्ची आज़ादी की बुनियाद रख दी है. मैं आपको इलेक्शन 2024 जीतने पर मुबारकबाद पेश करता हूं.”

उन्होंने कहा कि “लंदन प्लान आपके वोट की वजह से फ़ेल हो गया.

इमरान ख़ान के संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर टिप्पणी की गई है और कहा गया है कि उनकी ओर से “तीस सीटें पीछे होते हुए भी विक्ट्री स्पीच दी गई.”

इमरान ख़ान ने दावा किया कि “धांधली शुरू होने से पहले हम नेशनल असेंबली की 150 सीटों पर जीत रहे थे.”

उन्होंने कहा कि “इस वक़्त हम फ़ार्म 45 के डेटा के मुताबिक़ नेशनल असेंबली की 170 सीटों पर जीत रहे हैं.”

ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से अभी तक अंतिम परिणामों की घोषणा नहीं की गई है. पीटीआई समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों को बढ़त हासिल है.

पीटीआई की ओर से धांधली के आरोप लगाए गए हैं लेकिन उनकी ओर से इसका कोई सुबूत पेश नहीं किया गया है.

इमरान ख़ान ने अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को अपने वोट की सुरक्षा करने की सलाह दी है.

इससे पहले पीटीआई की ओर से ये कहा गया था कि एआई की मदद से तैयार इमरान ख़ान के संदेश में उन्हीं के शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 266 सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद इसके नतीजे आ रहे हैं.

अब तक आए नतीजों में पीटीआई समर्थित 84 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल (एन) के 70 उम्मीदवार जीते हैं.

वहीं पीपीपी ने 51 सीटों पर और अन्य उम्मीदवारों ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की है.

International