ओमान में बंधक बनाकर रखी गई महिला पहुंची रायपुर:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सुनाई आपबीती

ओमान में बंधक बनाकर रखी गई महिला पहुंची रायपुर:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सुनाई आपबीती

रोजगार की तलाश में मुस्लिम कंट्री ओमान पहुंची और वहां बंधक बना ली गई भिलाई की रहने वाली जोगी दीपिका को छत्तीसगढ़ सरकार की कोशिशों से छुड़ा लिया गया है। दीपिका एंबेसी के सहयोग से शुक्रवार रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंची। उन्हें लेने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन खुद पहुंचे।

रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दीपिका से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक रिकेश सेन ने मुलाकात की। दीपिका ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक रिकेश सेन का आभार जताया। उसने बताया कि अगर वो इतना प्रयास नहीं करते, तो वो कभी वहां से नहीं निकल पाती। दीपिका ने बताया कि वहां इंडियन एंबेसी में एक-एक साल से लोग वेटिंग में हैं।

लालच देकर मुस्लिम कंट्री ले जाया जाता है लोगों को

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस बात को माना कि जब उन्होंने एंबेसी में फोन किया, तो उन्हें कहा गया कि एक साल की वेटिंग है। उन्होंने काफी दबाव बनाया, तब जाकर जोगी दीपिका को इंडिया भेजा गया। दीपिका ने कहा कि मुस्लिम कंट्री में इसी तरह लोगों को लुभावने वादे कर ले जाया जाता है और फिर उन्हें बंधक बनाकर उनसे काम कराया जाता है। इस पर बड़ी पहल की जरूरत है, ताकि उसकी जैसी दूसरी महिलाएं इस जाल में न फंसें।

रायपुर सर्किट हाउस जितना बड़ा घर और 40 लोगों का था परिवार

दीपिका ने बताया कि उसे कहा गया था कि जिस घर में उसे काम करना है, वहां एक बूढ़ी महिला रहती है, जिसकी सेवा करनी है। जब वो वहां गई, तो उनका रायपुर के सर्किट हाउस जितना बड़ा घर था। उस घर में महिला के 9 बेटे थे। उन सभी 9 बेटों को 3-4 बच्चे थे। यानी कुल 40 लोगों का परिवार था। उस घर में अकेले वही काम करने वाली महिला थी। उससे गार्डन में सब्जी-भाजी लगाने का काम भी कराया जाता था। उसके थकने पर उससे जबरदस्ती काम लिया जाता था।

कुछ दिनों पहले वीडियो किया था पोस्ट

सोशल मीडिया पर दीपिका ने कुछ दिनों पहले वीडियो पोस्ट किया था। इसमें दीपिका ने बताया था कि उसे झूठ बोलकर वहां लाया गया और बंधक बना लिया गया। दीपिका ने वीडियो में बताया था कि वह वापस भारत नहीं लौट पा रही है, उससे मारपीट की जाती है और बेचने की धमकी दी जा रही है। उसने बताया कि जिस घर वह काम कर रही है, वहां उसे लगातार टॉर्चर किया जाता है, गालीगलौज और मारपीट होती है।

दिल्ली में फ्लाइट हो गई थी मिस

खुर्सीपार भिलाई की रहने वाली जोगी दीपिका (29) ने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद दिया कि उनके प्रयास से वो सकुशल लौट पाई। दीपिका ने बताया कि उसकी मुश्किलें दिल्ली पहुंचने के बाद भी कम नहीं हुई थी। वो शुक्रवार तड़के 4 बजे दिल्ली पहुंची। दिल्ली से रायपुर की लिए विधायक रिकेश सेन ने उसकी टिकट बुक कराई। वो फ्लाइट सुबह 11:55 की थी और साइलेंट टर्मिनल होने की वजह से वो दीपिका से मिस हो गई।

इसके बाद दीपिका को इंडिगो 3:20 की फ्लाइट से रायपुर भेज रही थी, मगर ये फ्लाइट भी पहले ही बुक हो गई थी। इसके बाद विधायक रिकेश सेन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बात की और शाम 6:55 की फ्लाइट से दीपिका को भेजने के लिए कहा। इसके बाद टर्मिनल 2 से दीपिका को एयरपोर्ट कैब से टर्मिनल-1 भेजा गया। इसके बाद वे वहां से रायपुर आ पाईं।

रुपए न होने से ओमान में हुई काफी परेशानी

दीपिका ने बताया कि जब वो ओमान से निकली, तो उसके पास पैसे नहीं थे। इससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ शासन ने ओमान से दिल्ली और विधायक रिकेश सेन ने उसे दिल्ली से रायपुर लाने की व्यवस्था करवाई है।

केरल की प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए दीपिका गई थी ओमान

हाउस मेड की नौकरी के लिए दीपिका केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से भेजी गई थी। खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी। इसके बाद दीपिका को दुर्ग से पहले हैदराबाद ले जाया गया और फिर वहां से उसे मस्कट के लिए भेजा गया। मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई। जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट ले जा चुकी है।

Chhattisgarh