युवक केवल मोबाइल में अपना समय खराब कर रहे – राहुल गांधी

युवक केवल मोबाइल में अपना समय खराब कर रहे – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सितामणि चौक से शुरू हो होकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। यहां राहुल ने गांधी ने चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC, GST, अडानी-अंबानी, अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर कोरबा पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि जो जी रहे हैं उनका नशे की वजह से ध्यान जिंदगी से हट गया है। 8 से 10 घंटे युवक केवल मोबाइल में अपना समय खराब कर रहे हैं। यह नशा आपको लगाया जा रहा है। इसका लाभ टेलीकाम कंपनियों को मिल रहा है ।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने श्रमिक से पूछा कि आपके बच्चे क्या करते हैं तो उन्होंने बताया बेटा सौरभ बीटेक कर रहा इसके लिए उसने पांच लाख दिए। मोदी से कोई रोजगार नहीं मिला, पकौड़े तलने कह रहे। राहुल गांधी ने कहा कि सौरभ यदि बिजनेस करना चाहे तो उन्हें ऋण भी नहीं मिलेगा। अपने आप से सवाल पूछो कि देश के धन में आज मुझे कितना मिला। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर जहां जाना है जाएं पर यह सवाल पूछे। 10 लाख लोग भी यहां सवाल पूछ दिए तो यह देश हिल जाएगा। गुजरात सरकार ने साल 2000 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनरल में ओबीसी कास्ट में डाला है। मैं भी जनरल कास्ट से हूं पर लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगता है कि मेरे बगल में बैठे आर्मी मैन जनरल नहीं बन पाया। एसईसीएल एसईसीएल का कर्मी अधिकारी नहीं बन पाएगा। राहुल जी ने आर्मी मैन को बोलने का मौका दिया। उसने कहा हमें रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा कर्मी की नौकरी दी जा रही है।

उसके बाद राहुल गांधी कहा कि मैं एक बात बोलाना भूल गया मेरे से भी गलती होती है। इसके बाद उन्होंने कहा जातिगत जनगणना होनी चाहिए। भारत का 90 प्रतिशत धन एक प्रतिशत लोगों के हाथ में है। उसमें कोई जनरल कास्ट नहीं है, पिछड़ा नहीं है, दलित नहीं है। अगला क्रांतिकारी कार्य जाति जनगणना है और इसको हम मिलकर करेंग। इसको कोई रोक नहीं सकत। इसके बाद प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करने रवाना हुए राहुल गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से पैदल मार्च करते ही इंदिरा स्टेडियम पहुंचेंगे ।

Uncategorized