होटल में शूटआउट का मामला, अब खुलेगी छत्तीसगढ़ के गोल्डमैन हिस्ट्रीशीटर रोहित की फाइल

होटल में शूटआउट का मामला, अब खुलेगी छत्तीसगढ़ के गोल्डमैन हिस्ट्रीशीटर रोहित की फाइल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की रात वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में शूटआउट के बाद मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का आधा सिर मुंडवाकर इनका जुलूस निकालने के बाद जेल भेज दिया है। अब मामले में पुलिस इन आरोपियों की पुरानी फाइल खोलने में जुट गई है। हिस्ट्रीशीटर तथा सूदखोदी, मारपीट से जुड़े कई मामल आरोपी रोहित तोमर के खिलाफ पुलिस पुराने मामलों की दबी फाइल खोलने में जुट गई है।

बतादें कि क्लब में शूटआउट और मारपीट करने के मामले में रोहित तोमर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने दो दिन पहले ही जेल भेजा है। अब इनके पूर्व के प्रकरणों की जमानत को रद्द कराने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करके आरोपी की गतिविधियों पर रोक लगाने की तैयारी में जुट गई है। भाटागांव के साईं विला में रहने वाले रोहित तोमर और उसके सहयोगियों के बारे में पुलिस जानकारी निकालकर कठोर कार्रवाई पर जुट गई है।

इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने इन आरोपियों के खिलाफ सभी थानों में दर्ज शिकायतों को निकालकर एकत्रित करके सभी की प्रमुख्यता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों के ऊपर दर्ज मामले में मिली जमानत को न्यायिक प्रक्रिया के तहत निरस्त कराई जाएगी, इसके अलावा एसएसपी संतोष सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिस होटल में यह घटना हुई है, वहां किस तरह की सुरक्षा है इन सभी बिंदुओं पर भी जांच कराई जा रही है। एसएसपी ने रायपुर की पुलिस को यह भी कहा है कि पीड़ित और आम लोगों के साथ पुलिस की नर्मी और अपराधियों के साथ सख्ती दिखाई जाए।

Uncategorized