सचिन पायलट ने कहा कि 10 दिनों के अंदर चर्चा के बाद लोकसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी, ताकि उम्मीदवारों को प्रचार प्रसार के लिए समय मिल सके.अबतक 16 दिन बीत गये अबतक कोई अता-पता नहीं,पायलट ने कहा था कि भले ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार मिली है, बावजूद इसके उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अब कांग्रेस पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. शनिवार 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की थी. बैठक के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के अंदर राज्य में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम विचार करेगी. लेकिन अब तक इसमें अमल नहीं किया गया।ये बात कहे आज 16 दिन से अधिक हो गये।