किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का एलान, दिल्ली समेत राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का एलान, दिल्ली समेत राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किसानों की मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठनों ने आज यानी शुक्रवार को भारत बंद का एलान किया है.

संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान में ये बंद किया जा रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांग का समर्थन कर रहे सभी संगठनों से भारत बंद करने की अपील है.

देश भर के कुछ मजदूर संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे.

इस बंद में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे पंजाब के कुछ किसानों को अंबाला के नजदीक हरियाणा में रोक लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

भारत बंद को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ उसने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में न घुसने देने के लिए पूरा इंतजाम किया है.

किसानों के एक और संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने भी लोगों से भारत बंद में हिस्सा लेने की अपील की है.

National