परंपरागत मछुआरों को अधिकार दिलाने केंद्रीय मछलीपालन मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन…

रायपुर । केंद्रीय मछलीपालन ,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रुपाला 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा चम्पालाल हिरवानी के नेतृत्व में मछुआरा समाज के युवाओं ने भेट मुलाकात कर मछुआरों के हक व अधिकार को लेकर केन्द्रीय मंत्री जी को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से देश के सभी जलाशयों ,डेम ,पोखर, तालाबो एनीकटो को परंपरागत मछुआरों को पट्टे पर दिया जाय, छत्तीसगढ़ में स्थित एशिया के सबसे बड़े हेचरी स्वर्गीय संजय गांधी फिश हेचरी जो देमार जिला धमतरी में स्थित है जिसे मात्स्यिकी महाविद्यालय व मत्स्य रिसर्च सेंटर की स्थापना करने, एवम मछुआरा समाज के विद्यार्थियों के लिये अधिकतम सीट प्रदान करने , पुरे देश मे एक मछुआ अधिनियम बनाने, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मछुआरा समाज के महिला- पुरषो को 75 ℅सब्सिडी प्रदान किया जाय, फसल बीमा की तरह मत्स्य बीमा करने, मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा को सामान्य बीमा कर मुआवजा राशि 5 लाख करने जैसे मांग की गई, साथ ही मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री का छत्तीसगढ़ परंपरागत युवा मछुआरा समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से सुशील जलक्षत्री प्रदेश अध्यक्ष खेल व शिक्षा प्रकोष्ठ धीवर समाज, भूषण धीवर पार्षद धमधा, सतीश जलक्षत्री, नरेंद्र जलक्षत्री, संतोष धीवर उपस्थित रहे।

Uncategorized