भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक के पहले दिन दस साल की मोदी सरकार के शासन की तुलना ‘रामराज्य’ से की.
पार्टी ने एक प्रस्ताव में कहा है कि मोदी सरकार का दस साल का शासनकाल ‘रामराज्य’ की तरह है. ये 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की राह की ओर ले जाएगा.
प्रस्ताव में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला दस साल राम राज्य के आदर्शों को हासिल करने का गवाह रहा है. इस दौरान सबके लिए सुरक्षा, समृद्धि और खुशियों का सफर तय हुआ है.”
“पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पांच प्रण लिए हैं. देश ने खुद को गुलाम मानसिकता से दूर करने, अपनी विरासत पर गर्व करने, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करने, एकता दिखाने और ईमानदारी के साथ नागरिक कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया है.”
परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.
उन्होंने कहा उनके नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण का काम शुरू हुआ. भक्तों का पांच सौ साल का इंतज़ार पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने में मोदी सरकार का योगदान सराहनीय है.